scorecardresearch
 

बुजुर्ग सिख हत्या के आरोप में स्कूली छात्र गिरफ्तार

विस्कोंसिन के मिल्वौकी इलाके में एक बुजुर्ग सिख की हत्या के आरोप में हाईस्कूल के 16 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिन पहले ही पास के एक गुरुद्वारे पर हुयी गोलीबारी में छह लोग मारे गये थे.

Advertisement
X
विस्कोंसिन गुरुद्वारा
विस्कोंसिन गुरुद्वारा

विस्कोंसिन के मिल्वौकी इलाके में एक बुजुर्ग सिख की हत्या के आरोप में हाईस्कूल के 16 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिन पहले ही पास के एक गुरुद्वारे पर हुयी गोलीबारी में छह लोग मारे गये थे.

Advertisement

संदिग्ध की पहचान डियांग्लो विलियम्स के तौर पर की गयी है. उस पर हत्या और हथियार रखने का आरोप लगाया गया है. अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे 70 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

विलियम्स को शुक्रवार को एक अदालत पेश किया गया जहां पर न्यायाधीश ने 250,000 अमेरिकी डॉलर पर उसे जमानत दे दी.

एक स्थानीय टेलीविजन ने खबर दी है कि सोमवार को संदिग्ध को फिर अदालत में पेश किया जाना है. विलियम्स के हाथों मारे गये 56 वर्षीय दलबीर सिंह शहर में अपने भतीजे जतिन्दर सिंह को किराने की दुकान चलाने में मदद करते थे. घटना बुधवार की रात उस समय हुयी जब कुछ अज्ञात लोग दुकान में घुस आये और जतिन्दर सिंह के सिर पर बंदूक रख दी.

मिल्वौकी जर्नल सेंटीनेल को जतिन्दर सिंह ने बताया कि उसे और उसके चाचा को दुकान के पिछे ले जाकर बंद कर दिया गया. लेकिन एक व्यक्ति ने दरवाजे पर गोली चला दी जिसमें दलबीर सिंह की मौत हो गयी.

Advertisement

दलबीर सिंह ओक क्रीक गुरुद्वारा नियमित आने वाले व्यक्ति थे लेकिन पांच अगस्त को जब वहां गोलीबारी की घटना हुयी उस समय वह वहां उपस्थित नहीं थे.

जतिन्दर सिंह गुरुद्वारा गये थे लेकिन गोलीबारी शुरू होने से पहले वह वहां से आ गये थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement