दल बदल कर विद्रोहियों से हाथ मिला चुके सीरिया के पूर्व प्रधानमंत्री रियाद हिजाब ने दावा किया कि राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन का अब देश के सिर्फ 30 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण है.
हिजाब इन दोनों जार्डन में हैं. हिजाब ने अम्मान में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सीरियाई शासन का सीरिया के भूक्षेत्र के सिर्फ 30 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण है. यह सैन्य, आर्थिक और नैतिक रूप से ध्वस्त हो गया है.’