अमेरिका की यात्रा पर आईं म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू ची को अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. यह अमेरिका प्रशासन द्वारा किसी विदेशी नेता को दिया जाने वाला दुर्लभ सम्मान माना जाता है.
अमेरिका ने म्यांमार पर अतिरिक्त प्रतिबंधों को भी हटा लिया है और इसके बाद द नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की.
आंग सान ने सम्मान ग्रहण के बाद कहा, ‘यहां एक अविभाजित सदन में होना, यह मेरे जीवन के सबसे मर्मस्पर्शी दिनों में से एक है. यह सदन एक दूर देश से आये अपरिचित का स्वागत करने के लिये एकजुट हुआ है. यह वह क्षण है जिसका मैं कई वर्षों से इंतजार कर रही थी.’
बेहद भावुक नजर आ रही सू ची ने सदन में उपस्थित शीर्ष सांसदों को संबोधित किया. उपस्थित लोगों में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और पूर्व प्रथम महिला लौरा बुश भी शामिल थीं.
आंग सान ने अपने भाषण में कहा कि यह उनकी हमेशा से राय रही है कि लोकतंत्र सभी के लिये स्वतंत्रता और सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ संतुलन मुहैया कराता है.
आंग सान ने कहा, ‘एक पूर्ण मनुष्य होने के लिये हमें सुरक्षा और स्वतंत्रता दोनों की जरूरत है. बिना सुरक्षा के हम शांति के साथ रह नहीं सकते हैं,’
म्यांमार के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि आंग मिन भी इस समारोह में उपस्थित थे.
हिलेरी ने आंग सान का स्वागत करते हुये कहा, ‘जिस चीज के लिये वह खड़ी हुई और जिसका उन्होंने प्रतिनिधित्व किया, उससे मैं बेहद प्रभावित हूं. वह न केवल अपने लोगों के लिये खड़ी हुईं, बल्कि दुनियाभर के उन लोगों के लिये भी खड़ी हुईं जो स्वतंत्रता के लिये तड़प रहे हैं और जिनकी आवाज सुने जाने की जरूरत है.’
हिलेरी ने उन्हें ‘एक अधिवक्ता, एक प्रतीक और एक आदर्श’ करार दिया तथा कहा कि वह नजरबंदी से रिहाई की बात पर संतुष्ट नहीं हुईं और लोकतंत्र के लिए अपने प्रयासों को जारी रखा.
आंग सान के प्रयासों की समर्थक लौरा बुश ने कहा कि म्यांमार में बदलाव, दक्षिण अफ्रीका या पूर्वी यूरोप में हुई घटनाओं की तरह है. यह दर्शाता है कि इतिहास आशानुरूप दिशा में बढ़ रहा है.
व्हाइट हाउस ने बताया कि आंग सान ने बाद में ओबामा के साथ पहली बार आमने सामने की बैठक की. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने म्यांमार में आये बदलाव की प्रशंसा की.
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने अमेरिका द्वारा राजनीतिक और आर्थिक सुधारों तथा म्यांमार के मूल अधिकारों के पूर्ण संरक्षण को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया.’ बैठक के दौरान ओबामा ने विश्वास जताया कि वर्तमान में चल रही मेलमिलाप और सुधार की प्रक्रिया से म्यांमार के लोगों को ज्यादा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और समृद्ध भविष्य मिलेगा.
इससे पहले ओबामा प्रशासन ने म्यांमार के राष्ट्रपति थियेन सेन और संसद के निचले सदन के अध्यक्ष थूरा श्वे मान के खिलाफ लगाये गये प्रतिबंधों को हटा लिया. उनका नाम स्पेसिली डेजिगनेटेड नेशनल्स (एसडीएन) की सूची से हटा लिया.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस प्रतिबंध के हटने से उन्हें परिसंपत्ति तक पहुंच आसान हो जायेगी और अमेरिका तथा उसके नागरिकों के साथ लेन देन की अनुमति मिल जायेगी.