वैश्विक संपर्क और संवाद के बेहद कारगर हथियार के तौर पर विकसित हो चुके सोशल मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को बहुचर्चित घटनाक्रम बनाने में खास भूमिका निभाई.
यूं तो माइक्रो-ब्लॉगिंग पोर्टल ट्विटर पर महीनों से अमेरिकी चुनाव को लेकर जोक्स, टिप्पणियों, टैगिंग आदि का दौर जारी था, पर चुनावी नतीजा आते ही यह सरगर्मी चरम पर जा पहुंची. शाम को ओबामा के ट्विटर एकाउंट में एक फोटो कौंधा जिसमें वे विजयी मुद्रा में अपनी पत्नी मिशेल ओबामा को बांहों में जकड़े हुए थे.
विजय की इस दुर्लभ तस्वीर ने भी हजारों कमेंट आकर्षित किए. इस तस्वीर का कैप्शन था 'चार वर्ष औऱ'. यह ट्वीट सर्वाधिक लोकप्रिय मैसेज बन गया, जिस पर 585,000 प्रतिक्रियाएं दर्ज हुईं. इस तस्वीर और मैसेज को शिकागो में होने वाले ओबामा के विजय भाषण से पहले ही अपलोड किया जा चुका था. अमेरिका की यह चुनावी जंग इंटरनेट पर लाखों ट्वीट, टैगिंग, चुटकुलों, फोटो अपलोडिंग एवं शेयरिंग और गर्मागर्म बहस का विषय बनी रही.
इस खबर के बाद कि बराक ओबामा फिर से चुनाव जीत गए हैं, ट्विटर पर असंख्य टिप्पणियां दर्ज हुई, जिनमें ओबामा का यह ट्वीट काफी चर्चित रहा जिसमें उन्होंने कहा 'यह आपके कारण ही संभव हुआ. आप सबको धन्यवाद.' ट्विटर प्रबंधन के मुताबिक मंगलवार को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर 3.1 करोड़ से अधिक चुनावी पोस्ट दर्ज हुए और इस तरह यह चुनाव इस साइट के छह वर्षों के इतिहास का सर्वाधिक ट्वीटेड परिघटना बन गया.
एक ओर जहां चुनावी नतीजों की घोषणा हो रही थी, वहीं दूसरी ओर यूजर इस पर 327,452 प्रति मिनट की दर से ट्वीट कर रहे थे. ऐसा नहीं है कि सभी ट्वीट ओबामा की प्रशस्ति में ही दर्ज हुए. ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्होंने ओबामा की दुबारा जीत पर जमकर नाराजगी और क्षोभ व्यक्त किया.
उनके आलोचकों ने उनकी जीत के खिलाफ 'लोकतंत्र के लिए त्रासदी', 'लोकतंत्र के लिए शर्म', 'लोकतंत्र के साथ धोखा' जैसी तेजाबी प्रतिक्रियाएं दीं. इस चुनाव को लेकर तमाम सोशल नेटवर्किंग साइटों पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें परोसी गईं, जिनमें फोटो के साथ मनमाफिक छेड़छाड़ के लिए फोटो शॉप जैसी तकनीकों का खूब इस्तेमाल हुआ. एक तस्वीर में मिसीसिपी विश्वविद्यालय के कई छात्रों को ओबामा के चुनावी प्रतीक को जलाते हुए दिखाया गया.