अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर अपनी रूस यात्रा की योजना की पुष्टि की है.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने मंगलवार को कहा कि जब पुतिन ने ओबामा के राष्ट्रपति पद पर दोबारा निर्वाचन पर उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया तो उन्होंने रूस यात्रा का आमंत्रण स्वीकार कर लिया.
पेसकोव ने कहा, 'ओबामा ने पुतिन को उनकी शुभकामनाओं और रूस आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने दोनों पक्षों की सहमति से तय तारीखों में रूस यात्रा करने की तत्परता दिखाई है.'