पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो आजकल वहां की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ इश्क में खोए हुए हैं और पाकिस्तान में यह खबर आग की तरह फैली हुई है. लेकिन एक वीडियो ने अलग तहलका मचाना शुरू कर दिया है. यह वीडियो बिलावल के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान का है जिसमें वो अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे हैं. उस समय बिलावल महज 19 साल के थे.
दरअसल ये वो समय था जब बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद जरदारी अपने बेटे बिलावल का इंतजार कर रहे थे कि वो राजनीति में उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे. लेकिन बिलावल ऑक्सफोर्ड में एक अलग रंगीनी में मस्त थे. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान बिलावल भुट्टो के ये हंसी योग्य कारनामें पाकिस्तान के लोगों को सदमा पहुंचा सकते हैं.
बिलावल की महिला मित्र समलैंगिक
परंपरागत मुस्लिम परिवार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के इस नये नेता की उस तस्वीर को देख कर चौंक पड़ेगा जिसमें उन्होंने अपनी बाहों को दो लड़कियों के ईर्द-गिर्द पसार रखा है, इनमें से एक लड़की ने एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर खुद को समलिंगी बताया है.
बिलावल एक बातचीत के दौरान अपने मित्र से फेसबुक पर ‘बूजी-सुजी’ और ‘फ्री अल्कोहल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वार्षिक पार्टी के दौरान अपने मित्र के साथ फैन्सी ड्रेस में दिखते हैं.
बिलावल और उनकी महिला मित्र वार्षिक कार्डिनल कॉकटेल पार्टी के लिए तैयार होते हैं जहां एंट्री 10 पाउंड रखी गई थी. इस पार्टी में छक कर पीने का प्रबंध था.
बिलावल शराब पार्टी में हुए शरीक
बिलावल शराब भी पीते हैं इसका तो कोई सबूत नहीं मिलता लेकिन स्टूडेंट ड्रिंकिंग सोसायटी की ब्लैक टाई पार्टी में दो महिला मित्रों के साथ दिखते हैं. बिलावल उस पाकिस्तान की धरती से हैं जहां समलैंगिकता गैरकानूनी है, शराब पीने पर पाबंदी है और पुरुष-महिला की दोस्ती को सावधानी पूर्वक नियंत्रित किया जाता है. लेकिन बिलावल ने ऑक्सफोर्ड में इन सभी हदों को लगभग तोड़ दिया.
उस दौरान किए गए चैट के दौरान बिलावल ने कई महिला मित्रों का नाम लिया. इनमें जुलिया, किरिनि कॉपके, सैमी जे का नाम सबसे प्रमुख है. इनमें से जुलिया और किरिनि नाम की दो लड़कियां आपस में समलैंगिक हैं.
गौरतलब है कि बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रसिद्ध छात्रा और ऑक्सफोर्ड यूनियन की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं 1979 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नींव रखने वाले बिलावल के नाना जुल्फिकार अली भुट्टो भी इसी कॉलेज से पढ़े हैं.
ऑक्सफोर्ड यूनियन के वर्तमान प्रेसिडेंट ल्यूक का कहना है कि बिलावल आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक और दिलचस्प इंसान हैं और यूनियन में भी काफी प्रसिद्ध हैं.
अब देखना यह बहुत दिलचस्प होगा कि बिलावल से जुड़ा यह खुलासा पाकिस्तान के सियासी हलके में क्या गुल खिलाता है.
हिना पर हो सकता है फतवा जारी
बिलावल और हिना के खिलाफ फतवा जारी किया जा सकता है. पाक के कट्टरपंथी संगठनों ने इस उड़ती खबर पर अपनी नजरे रखे हुए है.
दरगाह-ए-अलाहजरत के मुफ्ती मोहम्मद काफिल हादिस ने बताया, ‘इस्लाम में विवाहेत्तर संबंधों को गलत माना जाता है. इस तरह की महिला को स्वर्ग जाने का कोई अधिकार नहीं है. अतः हिना और बिलावल के खिलाफ जल्द फतवा जारी किया जा सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘महिला की तरह ही विवाहित पुरुष को भी विवाहेत्तर संबंध बनाने पर पूरी तरह पाबंदी है. यहां तक कि किसी महिला के साथ ऐसे संबंध के विषय में सोचना भी नहीं चाहिए. समाज को ऐसे लोगों का तिरस्कार करना चाहिए.’
हिना-बिलावल पत्थर से मारने के लायक
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और राष्ट्रपति जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो के बीच इश्क की खबरों पर बांग्लादेश और भारत के मुफ्तियों और मौलवियों ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने दोनों को शरीयत का गुनहगार बताते हुए उनके लिए ‘सजा’ का एलान किया है.
बांग्लादेश के मुफ्तियों ने हिना और बिलावल को पत्थर से मारे जाने के काबिल बताया है वहीं भारत के मुफ्तियों ने कहा है कि इन दोनों का कौम से बहिष्कार किया जाना चाहिए.