scorecardresearch
 

बराक ओबामा राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा नामित

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अमेरिकियों से बराक ओबामा को फिर से राष्ट्रपति चुनने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की ‘गड़बड़ियों’ के सफाये के लिए उन्हें और चार साल दिए जाने की जरूरत है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अमेरिकियों से बराक ओबामा को फिर से राष्ट्रपति चुनने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की ‘गड़बड़ियों’ के सफाये के लिए उन्हें और चार साल दिए जाने की जरूरत है.

Advertisement

प्राइम टाइम के दौरान 48 मिनट तक अपने संबोधन में ओबामा ने कहा, ‘टंपा में राष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचित होने के खिलाफ बहसों पर हमारा सीधा तर्क है कि अभी तक रिपब्लिकन की पीछे छोड़ गयी गड़बड़ियों को दूर नहीं किया जा सका है.’

प्रशंसकों के उत्साह और सराहना के बीच क्लिंटन ने कहा, ‘हम लोग राष्ट्रपति ओबामा को जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं.’ दो बार राष्ट्रपति रह चुके क्लिंटन ने ओबामा के साथ मंच साझा किया और बाद में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर उनको नामित किया. शारलट में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन अंतिम वक्ता के तौर पर क्लिंटन ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति को नामित करना चाहते हैं जिसका जीवन प्रतिकूल परिस्थितियों और अनिश्चितता से जूझने वाले के तौर पर जाना जाता है.

क्लिंटन ने कहा, ‘हम एक ऐसे व्यक्ति को नामित कर रहे हैं जिसे यकीन है कि शिक्षा, सहयोग, नई खोज के जरिए ड्रीम अमेरिकी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया जा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम यहां पर राष्ट्रपति को नामित करने के लिए आए हैं. मैं चाहता हूं कि बराक ओबामा फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनें और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से मैं गर्व से उनको नामित कर रहा हूं.’

Advertisement

तीन दिवसीय पार्टी सम्मेलन में हजारों लोगों के समक्ष उन्होंने कहा, ‘मैं एक ऐसे आदमी को नामित करना चाहता हूं जो बाहर से तो काफी शांत दिखता है लेकिन भीतर से अमेरिका के लिए कुछ कर गुजरने की सोचता है. हम जिस तरह की अर्थव्यवस्था का ख्वाब देखते हैं वह उसका निर्माण कर सकते हैं.’

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर क्लिंटन द्वारा ओबामा के नामांकन को पार्टी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में मंजूरी दे दी.

क्लिंटन ने हिलेरी को अपने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए भी ओबामा की काफी तारीफ की जो 2008 प्राइमरी चुनाव के दौरान उनके खिलाफ मैदान में थी.

Advertisement
Advertisement