माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने भारतवंशी अमेरिकी व्यापारी रजत गुप्ता के समाजसेवी कार्यों का हवाला देते हुए उनके समर्थन में एक अमेरिकी न्यायाधीश को एक पत्र लिखा है.
गुप्ता को 24 अक्टूबर को भेदिया कारोबार के जुर्म में सजा सुनायी जाएगी. भेदिया कारोबार के दोषी गुप्ता को अमेरिकी न्यायाधीश जेड राकोफ सजा सुनाएंगे.
गेट्स ने पत्र में लिखा है, ‘मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि रजत गुप्ता गरीबों के लिए काम करते आए हैं. उन्होंने एड्स, टीबी और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी काम किया है.’
वहीं अन्नान ने लिखा है, ‘गुप्ता ने मेरे साथ कई परियोजनाओं पर काम किया है. मैं आपसे उनके अच्छे कामों का संज्ञान करने का अनुरोध करता हूं.’