इराक में खेल के मैदान के पास हुए बम विस्फोट और अन्य चरमपंथी हमलों में कई बच्चों सहित 31 लोगों की मौत हुई. ताजा वारदातें इराक नेतृत्व द्वारा अपने नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने में हो रही कठिनाइयों को रेखांकित करती हैं.
अधिकारियों ने कहा है कि उनका इरादा चार दिन के ईद उल अजहा को हमलों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बढ़ाना है.
उन्होंने कहा कि पूर्वी बगदाद में बावीया के पड़ोस में छोटे बाजार और एक खेल मैदान के पास बगदाद में दो विस्फोट हुए. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आठ लोगों की मौत हुई जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों सहित 24 अन्य लोग घायल हुए हैं.
विस्फोट से प्रभावित 35 वर्षीय बासेम मोहम्मद ने कहा कि किसी को इस विस्फोट की उम्मीद नहीं थी क्योंकि हमारे पडोसी शांति में रह रहे हैं और यह क्षेत्र राजधानी के अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से अलग है.
अधिकारियों ने कहा कि उनकी नाकेबंदियों की संख्या बढ़ाने, कुछ मार्ग बंद करने और छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की योजना है.
पुलिस के अनुसार, ईरानी शिया श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस में धमाका हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हैं. यह बम बस के नीचे छिपाया गया था. ये श्रद्धालु ईद के मौके पर बगदाद में शिया तीर्थस्थल की ओर जा रहे थे.
पुलिस ने कहा कि मोसुल शहर में बंदूकधारियों ने शाबाक परिवारों के दो घरों में घुसकर एक घर में एक लड़के और उसके माता पिता तथा दूसरे घर में एक मां और उसकी बेटी की हत्या कर दी. एक अन्य शाबाक परिवार के घर के पास बम फटा जिसमें छह सदस्य घायल हुए. पास के अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारियों ने मरने वालों के बारे में पुष्टि की.