scorecardresearch
 

ब्राजीली नाइटक्लब में गोलीबारी, 6 की मौत

ब्राजील के दक्षिणपूर्वी शहर बेलो होरिजोंटे के एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में छह लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. पुलिस का कहना है कि यह घटना दो गैंगों के बीच की लड़ाई की नतीजा है.

Advertisement
X

Advertisement

ब्राजील के दक्षिणपूर्वी शहर बेलो होरिजोंटे के एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में छह लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. पुलिस का कहना है कि यह घटना दो गैंगों के बीच की लड़ाई की नतीजा है.

रविवार रात को नाइटक्लब में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसी बीच दो लोग बंदूक लिए नाइटक्लब में घुसे और अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

पुलिस ने कहा कि एक हमलावर के पास सेना के उपयोग में लाई जाने वाली सबमशीनगन थी. क्लब के सुरक्षाकर्मिंयों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सबमशीनगन लिए हमलावर घायल हो गया.

पुलिस ने सबमशीनगन बरामद कर लिया है. 14 घायलों में से तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement