scorecardresearch
 

चार्ली चैपलिन की टोपी, छड़ी होगी नीलाम

चार्ली चैपलिन की बॉलर टोपी और छड़ी इस सप्ताहांत लॉस एंजिल्स में नीलाम होने जा रही हैं. चैपलिन के किरदार की प्रतीक समझी जाने वाली उनकी टोपी और छड़ी अच्छी स्थिति में हैं और रविवार को बोन्हैम्स में इनकी 40,000-60,000 डालर के बीच नीलाम होने का अनुमान है.

Advertisement
X
चार्ली चैपलिन
चार्ली चैपलिन

Advertisement

चार्ली चैपलिन की बॉलर टोपी और छड़ी इस सप्ताहांत लॉस एंजिल्स में नीलाम होने जा रही हैं. चैपलिन के किरदार की प्रतीक समझी जाने वाली उनकी टोपी और छड़ी अच्छी स्थिति में हैं और रविवार को बोन्हैम्स में इनकी 40,000-60,000 डालर के बीच नीलाम होने का अनुमान है.

यह चरित्र एक दिन अचानक अस्तित्व में आ गया जब चैपलिन ने फरवरी, 1914 में हॉलीवुड स्टूडियो के सामुदायिक ड्रेसिंग रूम में कई किस्म के कपड़े पहन लिए. उन्होंने फैटी आरबकल का पजामा पहन लिया और साइज 14 के जूते की जोड़ी गलत पांवों में पहन ली. उन्होंने आरबकल के ससुर का हैट पहन लिया और एक अन्य कलाकार के लिए बनी मूंछे लगा लीं.

81 सेंटीमीटर की वह छड़ी चैपलिन की मुख्य छड़ी मानी जाती है जिसपर काली स्याही से ‘सीसीएलटी 36’ लिखा हुआ था.

Advertisement

इस नीलामी में जॉन लेन न का एक चित्र ,जिसमें एक नग्न मानव आकृति चित्रित है और एक चिट्ठी भी रखी जाएगी,जो उन्होंने एक पत्रिका के प्रकाशक को एक विवाद के संदर्भ में लिखी थी.

Advertisement
Advertisement