वेनेजुएला में राष्ट्रपति का चुनाव फिर जीतने के बाद ह्यूगो शावेज ने कहा कि विपक्ष से उनके संबंध अच्छे हैं और जीत के बाद उन्होंने विपक्ष के नेता व चुनावी प्रतिद्वंद्वी हेनरिक कैपरिल्स से टेलीफोन पर बातचीत की.
शावेज ने जीत के एक दिन बाद सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'मेरा यकीन करें, मैंने हेनरिक कैपरिल्स के साथ ठीक से वार्ता की. मैं आपस की मतभिन्नताओं का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के पक्ष में हूं.'
शावेज की पार्टी के उप नेता तथा नेशनल असेंबली के स्पीकर दायोस्दादो कैबेल्लो ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया कि विपक्ष ने चुनाव परिणामों को स्वीकार कर लिया है.
शावेज वर्ष 1999 से वेनेजुएला में सत्तासीन हैं. पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से वह कैंसर से जूझ रहे थे. इस चुनाव में जीत के बाद वह वर्ष 2019 तक वेनेजुएला के राष्ट्रपति बने रहेंगे.