scorecardresearch
 

शी जिनपिंग के हाथों में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कमान

चीन के उप राष्ट्रपति शी जिनपिंग को गुरुवार को देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का नया महासचिव नियुक्त कर दिया गया. वह राष्ट्रपति हू जिंताओ के उत्तराधिकारी होंगे जो 10 सालों के लंबे कार्यकाल के बाद पार्टी और शक्तिशाली सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Advertisement
X

चीन के उप राष्ट्रपति शी जिनपिंग को गुरुवार को देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का नया महासचिव नियुक्त कर दिया गया. वह राष्ट्रपति हू जिंताओ के उत्तराधिकारी होंगे जो 10 सालों के लंबे कार्यकाल के बाद पार्टी और शक्तिशाली सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Advertisement

59 वर्षीय शी जिनपिंग के पार्टी का नया महासचिव नियुक्त किए जाने की खबर औपचारिक रूप से सरकारी मीडिया ने जारी की. पार्टी के विधान के अनुसार शीर्ष नेतृत्व प्रत्येक 10 साल बाद सेवानिवृत्त होता है और चीन में अगले 10 साल के लिए शासन को चलाने के मकसद से नए नेताओं का चयन किया जाता है. नए नेता गुरुवार से ही पार्टी की कमान संभाल लेंगे लेकिन शी जिनपिंग अगले वर्ष मार्च से सरकार की जिम्मेदारी संभालेंगे. उस समय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का वाषिर्क सत्र आयोजित होगा. तब तक हू और बाकी नेता अपने सरकारी पदों पर बने रहेंगे.

एक ग्राम मुखिया से राष्ट्रीय स्तर के नेता पद तक पहुंचने का शी का सफर कोई बहुत मुश्किल भरा नहीं रहा है. वह ‘खानदानी’ कम्युनिस्ट हैं और उनके पिता देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री थे. शी के पिता देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री थे और कहा जाता है कि पार्टी संस्थापक माओ त्से तुंग ने उन्हें काफी परेशान किया था. उनके पिता शी जोंगशुन 1959 से 1962 तक देश के उप प्रधानमंत्री पद पर रहे थे और अपने उदारवादी विचारों को लेकर उनकी माओ से ठन गयी थी.

Advertisement

बताया जाता है कि उन्हें कुछ समय तक जेल में भी कैद करके रखा गया. जोंगशुन ने बाद में सार्वजनिक रूप से 1989 के थियानमन स्क्वेयर कांड की निंदा की थी जिसमें हजारों छात्र मारे गए थे. उसके बाद वह सार्वजनिक रूप से बहुत कम ही देखे गए.

शीर्ष कम्युनिस्ट नेता का पुत्र होने के अलावा शी एक प्रसिद्ध चीनी लोक गायिका पेंग लियुआन से शादी करने के बाद चीन भर में लोकप्रिय हो गए थे जो 1980 के दशक में बेहद लोकप्रिय थीं. पार्टी की स्थायी समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्यों का चयन पार्टी की नयी केंद्रीय समिति करती है जिसमें 205 सदस्य और 171 वैकल्पिक सदस्य होते हैं.

कांग्रेस की हर पांच साल में बैठक होती है और केंद्रीय समिति सुप्रीम नीति नियंता ईकाई होती है. नयी समिति का चयन सप्ताह भर चली 18वीं पार्टी कांग्रेस के अंतिम दिन ‘गुप्त मतदान’ के जरिए किया गया है.

Advertisement
Advertisement