दक्षिण पश्चिम चीन के युनान प्रांत के पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार को कई बार आए भूकम्प में कम से कम 80 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है, जबकि 700 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. एक समाचार एजेंसी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकम्प के दो झटकों की तीव्रता 5.7 और 5.6 मापी गई. एक अधिकारी ने बताया कि भूकम्प की वजह से लगभग 7,40,000 लोग प्रभावित हुए हैं.
युनान के नागरिक मामलों के विभाग के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा से अब तक करीब 55 करोड़ 10 लाख डॉलर का नुकसान हो चुका है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगभग 6,650 मकान तबाह हो गए हैं और 4,30,000 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं. एक लाख से अधिक लोग बेघर हो गए और एक लाख अन्य लोगों को पुनर्वास की जरू रत है.
एशिया-पेसिफिक इकॉनोमिक कॉर्पोरेशन (एपीईसी) फोरम में हिस्सा लेने के लिए इस वक्त रूस में मौजूद चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ को भी राहत कार्यो मे मदद के लिए तुरंत वापस बुलाया गया है. मौसम अधिकारियों ने भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में अगले तीन दिनों में बारिश की सम्भावना व्यक्त की है, जो राहत कार्यो को प्रभावित कर सकती है.