scorecardresearch
 

क्षेत्रीय सम्प्रभुता पर कोई समझौता नहीं: चीन

चीन ने कहा है कि देश की सम्प्रभुता को चुनौती देने वाले किसी भी कदम का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. चीन के विदेश उपमंत्री झांग झिजुन ने शुक्रवार रात संवाददाताओं से कहा, 'हम जापान सहित सभी देशों के साथ मित्रवत रहना चाहते हैं, लेकिन हमें अपने सिद्धांतों और आधार रेखा को बरकरार भी रखना है.'

Advertisement
X

चीन ने कहा है कि देश की सम्प्रभुता को चुनौती देने वाले किसी भी कदम का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. चीन के विदेश उपमंत्री झांग झिजुन ने शुक्रवार रात संवाददाताओं से कहा, 'हम जापान सहित सभी देशों के साथ मित्रवत रहना चाहते हैं, लेकिन हमें अपने सिद्धांतों और आधार रेखा को बरकरार भी रखना है.'

Advertisement

पीपुल्स डेली की रिपोर्ट के अनुसार, झांग ने कहा कि चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ मित्रता और साझेदारी की नीति पर काम करता है और शांतिपूर्ण विकास के पथ पर बने रहने के लिए वचनबद्ध है.

झांग ने कहा, 'फिर भी यदि किसी ने सम्प्रभुता के मुद्दे पर चीन की आधार रेखा को चुनौती देने की कोशिश की, तो हमारे पास उसका मुंहतोड़ जवाब देने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होगा, ताकि गड़बड़ियों व रोड़ों को साफ कर शांतिपूर्ण विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ा जा सके.'

झांग ने कहा कि जापान सरकार द्वारा दियाओयू द्वीप को खरीदा जाना, चीन की क्षेत्रीय सम्प्रभुता का एक गम्भीर उल्लंघन है. इस द्वीप समूह को खरीदे जाने की घोषणा 10 सितम्बर को की गई थी. उन्होंने कहा कि इस कदम का चीन-जापान के सम्बंधों पर बहुत गम्भीर परिणाम हुआ है, क्योंकि दोनों देशों के बीच 1972 में कूटनीतिक सम्बंध सामान्य हो गए थे.

Advertisement
Advertisement