scorecardresearch
 

2020 से पहले आठ उपग्रह छोड़ेगा चीन

भूमि और समुद्री आंकड़े तथा महासागर की स्थिति पर नजर रखने के लिए चीन 2020 से पहले आठ उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है.

Advertisement
X
चीन
चीन

भूमि और समुद्री आंकड़े तथा महासागर की स्थिति पर नजर रखने के लिए चीन 2020 से पहले आठ उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है.

Advertisement

नेशनल सेटेलाइट ओसेन एप्लीकेशन सर्विस (एनएसओएएस) के निदेशक जियांग जिंगवेयी ने चीनी अखबार से कहा है कि योजना के तहत 2020 के पहले समुद्र के रंग का पता लगाने के लिए चार, समुद्री हलचल पर नजर रखने के लिए दो और दो मेरीटाइम राडार उपग्रह छोड़े जाएंगे.

उन्होंने कहा कि नये उपग्रहों से समुद्री वातावरण पर निगरानी रखने और उसका पता लगाने की चीन की क्षमता में काफी बढोतरी होगी.

जियांग ने कहा कि चीन अपनी जलसीमा और दियावू, हुआंगयान द्वीप सहित विभिन्न द्वीपसमूहों पर पहले से ही तीन उपग्रहों के जरिए नजर रख रहा है लेकिन इसका इस्तेमाल किसी तय क्षेत्र पर निगरानी के लिए नहीं होगा.

दो मेरीटाइम राडार उपग्रह से चीन की क्षमता में काफी इजाफा होगा. एनएसओएएस के अनुसार चीन का तीन मेरीटाइम उपग्रह कार्य कर रहा है.

Advertisement

चाइना ओसिएनिक इनफार्मेशन नेटवर्क ऑफ द स्टेट ओसिएनिक एडमिनिसट्रेशन के उप निदेशक जिया डेंगवेन ने कहा कि वर्तमान में समुद्र की निगरानी कुछ अन्य उपग्रहों और विमानों के जरिए की जाती है.

जिया ने कहा कि यदि और उपग्रह छोड़े जाते हैं तो इससे यह सिस्टम और बेहतर तरीके से काम कर सकेगा. विभाग के मुताबिक, तीन साल के अभियान के बाद नेशनल सी मानिटरिंग सिस्टम अपने क्षेत्र का दायरा लगातार बढ़ा रहा है. अभी इसके जरिए 300,000 वर्ग किलोमीटर समुद्र पर नजर है.

जिया ने बताया कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों और आंकड़ों से समुद्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और अन्य कार्यों में मदद मिलती है.

स्टेट ओसिएनिक एडमिनिस्ट्रेशन के पान डेलू ने कहा कि उपग्रह परियोजना के लिए इस तरह की कवायद करना बहुत जरूरी है क्योंकि उपग्रह तकनीक के मामले में अमेरिका जैसी विकसित अर्थव्यवस्था की तुलना में चीन 10 साल पीछे है.

Advertisement
Advertisement