scorecardresearch
 

चीनी प्रधानमंत्री के परिवार ने एकत्र किये 2.7 अरब डालर: खबर

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के राजनीति से संन्यास लेने से पहले उनको नुकसान पहुंचाने वाली एक खबर में आरोप लगाया गया कि उनके परिवार ने कम से कम 2.7 अरब डालर की संपत्ति जमा की है.

Advertisement
X

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के राजनीति से संन्यास लेने से पहले उनको नुकसान पहुंचाने वाली एक खबर में आरोप लगाया गया कि उनके परिवार ने कम से कम 2.7 अरब डालर की संपत्ति जमा की है. चीन ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे दुष्प्रचार करार दिया.

Advertisement

न्यूयार्क टाइम्स ने वेन के प्रधानमंत्री कार्यकाल 1992 से 2012 के दौरान अपनी जांच के हवाले से यह खबर छापी है. उसने खबर दी है, ‘वेन जियाबाओ के कई संबंधी जिनमें उनके छोटे भाई, पुत्र, पुत्री, दामाद आदि शामिल हैं, उनके नेतृत्व के दौरान असाधारण रूप से धनवान बन गये.’

खबर के अनुसार, ‘निगमित एवं नियामक रिकॉर्डों की समीक्षा से संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री के रिश्तेदारों, जिनमें से कुछ के पास आगे बढ़कर सौदे करने का कौशल है, के पास 2.7 अरब अमेरिकी डालर की संपत्ति है. इनमें उनकी पत्नी भी शामिल हैं.’

कई मामलों में रिश्तेदारों के नामों को भागीदारी एवं निवेश कंपनियों की तह में छिपा दिया गया. इसमें कहा गया कि वेन की पत्नी झांग बेएली ने सरकारी हीरा कंपनियों के प्रबंधन के माध्यम से अपने संबंधियों को बीमा, प्रौद्योगिकी एवं रियल एस्टेट उद्यमों में लाखों रुपये का निवेश करने में मदद की.

Advertisement

खबर को खारिज करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह चीन के लिए खिलाफ दुष्प्रचार अभियान है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने इस खबर के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कुछ खबरों चीन को बदनाम करती हैं और उनके निहित स्वार्थ होते हैं.’

Advertisement
Advertisement