चीनी लेखक मो यान को वर्ष 2012 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया. मो यान पहले चीनी लेखक हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार के 111 वर्षों के इतिहास में पुरस्कार के लिए चुना गया है.
57 वर्षीय मो यान साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले 109वें लेखक हैं. पिछले साल यह पुरस्कार स्वीडिश लेखक टॉमस ट्रांसट्रोमर को दिया गया था.
बयान के अनुसार, 'वर्ष 2012 के साहित्य में नोबल पुरस्कार के लिए चीनी लेखक मो यान को चुना गया जिन्होंने काल्पनिक वास्तविकता को परी कथाओं, इतिहास एवं समसामयिक विषयवस्तुओं में गुम्फित साहित्य का सृजन किया.'
इस वर्ष नोबेल पुरस्कारों की यह चौथी घोषणा है. एक को छोड़कर बाकी सभी पुरस्कार 19वीं सदी के करोड़पति अल्फ्रेड नोबेल ने स्थापित किए थे. अर्थशास्त्र का पुरस्कार स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने 1968 में स्थापित किया था.
ये पुरस्कार 1901 से प्रदान किए जा रहे हैं. प्रत्येक पुरस्कार में पदक, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार शामिल होता है. इस वर्ष का नकद पुरस्कार लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर है.