scorecardresearch
 

व्यापक आव्रजन सुधार जल्द: बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में व्यापक आव्रजन सुधारों को नए सिरे से आगे बढ़ाने की योजना बनायी है. इससे न केवल गैरकानूनी आव्रजन के मुद्दे का समाधान होगा बल्कि भारत जैसे देशों से उच्च कुशलता वाले पेशेवरों को आकषिर्त करने और देश में बनाए रखने में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में व्यापक आव्रजन सुधारों को नए सिरे से आगे बढ़ाने की योजना बनायी है. इससे न केवल गैरकानूनी आव्रजन के मुद्दे का समाधान होगा बल्कि भारत जैसे देशों से उच्च कुशलता वाले पेशेवरों को आकषिर्त करने और देश में बनाए रखने में मदद मिलेगी.

Advertisement

राष्ट्रपति पद पर दोबारा चुने जाने के बाद व्हाइट हाउस में पहली बार प्रेस से मुलाकात में ओबामा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आव्रजन सुधारों को पूरा किया जाएगा. उनके इस प्रयास को दोनों राजनीतिक दलों का समर्थन होने का दावा करते हुए ओबामा ने कहा कि इस समय काम किए जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीद यह है कि हमने एक विधेयक पेश किया है और जनवरी में अपने उद्घाटन भाषण (इनोगरेशन) के बाद हम जल्द ही कांग्रेस में इसकी प्रक्रिया शुरू करेंगे.

वास्तव में सीनेटरों , कांग्रेस और मेरे स्टाफ के अधिकारियों के बीच इस विषय को लेकर चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी है कि ये सुधार किस प्रकार के होंगे.

ओबामा ने कहा कि जब मैं व्यापक आव्रजन सुधार की बात कहता हूं तो यह व्यापक आव्रजन सुधार के हमारे पिछले प्रयासों के समान ही है. मुझे लगता है कि इसमें मजबूत सीमा सुरक्षा उपायों को शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि हमें अपनी सीमाओं की सुरक्षा करनी है.

Advertisement

राष्ट्रपति ने कहा कि मैं समझता हूं कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाना चाहिए जो जानबूझकर बिना पर्याप्त दस्तावेजों के कामगारों को नियुक्त करती हैं और उनसे फायदा उठाती हैं.

Advertisement
Advertisement