अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भेजे गए क्यूरियोसिटी यान ने सतह पर उतरने के बाद पहली बार 3डी तस्वीर भेजा है.
समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार रोवर ने गाले क्रेटर से पहली स्पष्ट तस्वीर भेजी है. रोवर ने पहले मुख्य कैमरे पर जमीं धूल को साफ किया था.
नासा ने बुधवार को मंगल की नई तस्वीरें जारी कीं जिसमें यान एवं पैराशूट को दिखाया गया था.
रोवर मंगलवार को मंगल पर उतरा था. इसका वजन करीब एक टन है और यह यान करीब दो वर्ष तक मंगल का अध्ययन करेगा.