scorecardresearch
 

मंगल से क्यूरियोसिटी ने भेजा 3डी तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भेजे गए क्यूरियोसिटी यान ने सतह पर उतरने के बाद पहली बार 3डी तस्वीर भेजा है.

Advertisement
X
क्यूरियोसिटी रोवर
क्यूरियोसिटी रोवर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भेजे गए क्यूरियोसिटी यान ने सतह पर उतरने के बाद पहली बार 3डी तस्वीर भेजा है.

Advertisement

समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार रोवर ने गाले क्रेटर से पहली स्पष्ट तस्वीर भेजी है. रोवर ने पहले मुख्य कैमरे पर जमीं धूल को साफ किया था.

नासा ने बुधवार को मंगल की नई तस्वीरें जारी कीं जिसमें यान एवं पैराशूट को दिखाया गया था.

रोवर मंगलवार को मंगल पर उतरा था. इसका वजन करीब एक टन है और यह यान करीब दो वर्ष तक मंगल का अध्ययन करेगा.

Advertisement
Advertisement