scorecardresearch
 

आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की जरूरत: कयानी

पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी एक नये अभियान के अटकलों के बीच सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ा जाता है, तो देश में गृह युद्ध छिड़ सकता है.

Advertisement
X
जनरल अश्फाक परवेज कयानी
जनरल अश्फाक परवेज कयानी

पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी एक नये अभियान के अटकलों के बीच सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ा जाता है, तो देश में गृह युद्ध छिड़ सकता है.

Advertisement

कयानी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी’ में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हमारा अपना युद्ध है और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ कर हम सही कर रहे हैं. इस बारे में कोई संदेह नहीं रहने दिया जाए, अन्यथा हम बंट जाएंगे और गृह युद्ध की ओर अग्रसर हो जाएंगे. हमारा विचार इस बारे में स्पष्ट होना चाहिए.’

गौरतलब है कि कयानी की टिप्पणी अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा की उस टिप्पणी के मद्देनजर आई है, जिसके तहत उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सेना प्रमुख ने अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को सूचित किया था कि निकट भविष्य में तालिबान के खिलाफ कबायली क्षेत्र में एक नया अभियान शुरू किया जाएगा.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने दोहराया कि उनके सैन्य बल आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ने के लिए कृत संकल्प हैं लेकिन यह स्वीकार किया कि उग्रवाद विरोधी अभियान आसान नहीं है. कयानी ने कहा, ‘हम इस बात को महसूस करते हैं कि किसी भी सेना का सबसे मुश्किल कार्य अपने ही लोगों के खिलाफ लड़ना होता है. लेकिन यह आखिरी विकल्प होता है. हमारा असली उद्देश्य इन इलाकों में शांति लौटाना है ताकि लोग अमन चैन से जी सकें.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कोई भी देश समानांतर प्रणाली या एक उग्र बल को वहन नहीं कर सकता.’ कयानी ने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवादियों और उग्रवादियों के खिलाफ लड़ाई पूरे राष्ट्र के द्वारा लड़ा जाए, न कि सिर्फ सेना के द्वारा लड़ा जाए. उन्होंने देश की असैन्य सरकार के खराब कामकाज की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि आर्थिक संकट, भ्रष्टाचार और नागरिक सुविधाओं की बदतर स्थिति लोगों को आगे के लिए सोचने से रोक रही है.

Advertisement
Advertisement