इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को लंदन स्थित देश के दूतावास से हटाने की ब्रिटेन की धमकियों को ‘असभ्य धमकी’ करार देते हुए आलोचना की जहां उन्हें शरण दी गई है.
कोरिया ने एक बयान में कहा, ‘जब तक मैं राष्ट्रपति हूं इक्वाडोर ऐसी धमकियों को कभी भी स्वीकार नहीं करेगा जो असभ्य, अविवेकपूर्ण और बर्दाश्त नहीं करने वाली हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी संप्रभुता कभी नहीं छोड़ेंगे. हम सभी का सम्मान करते हैं और हम सभी बातचीत में विश्वास करते हैं लेकिन अंतिम निर्णय हमारा होगा.’