मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी ने शुक्रवार को इजरायल को गाजा में सैन्य अभियान जारी रखने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी होगी.
मोरसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'गाजा अकेला नहीं रहेगा, जैसा वह पहले था.' उन्होंने यह भी कहा, 'आक्रमणकारी जानते हैं कि अगर वे आक्रमण जारी रखते हैं, तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.'
खबरों के अनुसार मोरसी ने इजरायल को गाजा पर उसके द्वारा किए जा रहे हमलों के परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कहा, 'मैं कोई असामान्य कदम नहीं उठाना चाहता, लेकिन अगर मुझे लगा कि मेरी जन्मभूमि खतरे में हैं, तो मैं ऐसा करने में कोई संकोच नहीं करूंगा.' उन्होंने कहा, 'वहां खून बहाने से शांति नहीं आएगी और यह उन पर एक अभिशाप के रूप में काम करेगा. यह क्षेत्र के सभी लोगों को उनके खिलाफ उकसाएगा.'
ज्ञात हो कि इजरायल ने 17 लाख आबादी वाले फिलीस्तीनी इलाके में बुधवार को हमला किया. इस हवाई हमले में हमास उग्रवादी गुट की सैन्य इकाई के प्रमुख अहमद जबारी की मौत हो गई थी. यह हवाई हमला गाजा द्वारा इजरायल की सीमा पर बसे कस्बों पर रॉकेट हमलों में वृद्धि के बाद किया गया है.
हमास वर्ष 2007 से इस तरह के हमले कर रहा है. फिलीस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि बीते तीन दिनों में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में आठ उग्रवादी और 14 नागरिकों की मौत हो चुकी है. नागरिकों में सात बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल है.
मोरसी ने कहा, 'मिस्र लड़ना नहीं चाहता और वह निरंतर शांति की अपील करता रहा है, लेकिन वास्तविक शांति एक पक्ष की कीमत पर दूसरे के लिए नहीं है, ऐसा करने से एक पक्ष अच्छे जीवन का आनंद लेगा और दूसरा हमलों और चल रही हिंसा से पीड़ित रहेगा.'