scorecardresearch
 

हैकर्स का दावा, एफबीआई से चुराए 1.2 करोड़ एप्पल आईडी

हैकर्स के एक समूह ने दावा किया है कि उन्होंने एफबीआई के कंप्यूटर में सेंध लगाकर 1.2 करोड़ एप्पल आईफोन और आईपैड उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत आंकड़े चुराए हैं.

Advertisement
X

हैकर्स के एक समूह ने दावा किया है कि उन्होंने एफबीआई के कंप्यूटर में सेंध लगाकर 1.2 करोड़ एप्पल आईफोन और आईपैड उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत आंकड़े चुराए हैं.

Advertisement

इस खबर के बाद सरकारी ट्रैकिंग को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

‘एनोनिमस’ हैकर्स से जुड़े ‘एंटीसेक’ समूह ने 10 लाख एप्पल उपभोक्ताओं की पहचान को पोस्ट किया है. उसका दावा है कि यह एफबीआई के कंप्यूटर से चुराए गए 1.2 करोड़ पहचानों में से ही हैं.

संपर्क करने पर एफबीआई की प्रवक्ता जेनी शीरेर ने कहा, ‘हम प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं.’

डेनमार्क में सीएसआईएस सेक्योरिटी ग्रुप के इंटरनेट अपराध विशेषज्ञ पीटर क्रुस ने ट्विटर पर कहा है कि यह लीक ‘सही’ है और उन्होंने पुष्टि की है कि लीक सूचना में उनके तीन उपकरणों का नाम भी शामिल है.

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘वह दावा कर रहे हैं कि उनके पास पूरा नाम, पता, फोन नंबर आदि हैं. बड़ी मुसीबत है.’

टाटा कम्युनिकेशंस के सुरक्षा विशेषज्ञ एरिक हेमेंडिंगर का कहना है कि यह रिपोर्ट साइबर सुरक्षा की रक्षा करने वालों के बारे में चिंता पैदा करने वाली है.

Advertisement
Advertisement