अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने विस्कोन्सिन स्थित एक गुरूद्वारे में सिख समुदाय को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की विस्तृत जांच कराने का भरोसा दिया है.
पुलिस की ओर से ‘घरेलू आतंकवाद’ की कार्रवाई करार दी गई इस घटना में हमलावर सहित सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
यह घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) मिल्वाउकी के उपनगरीय इलाके ओक क्रीक में स्थित गुरूद्वारे में हुई. उस वक्त सिख समुदाय के लोग यहां प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे. एफबीआई ने इस घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
गुरूद्वारे में एकत्र श्रद्धालुओं पर एक अज्ञात बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई. बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी पर भी गोली चलाई जिसने जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में बंदूकधारी मारा गया, जबकि अधिकारी घायल हो गया.
समाचार पत्र ‘मिल्वाउकी जर्नल सेंटिनेल’ ने कहा, ‘सिखों पर यह सबसे भयावह हमला है. सिख समुदाय के लोगों को अकसर मुस्लिम समझ लिया जाता है और उनके खिलाफ घृणाजनित अपराध किए जाते हैं,’
एफबीआई की स्पेशल एजेंट इंचार्ज टेरेसा कार्लसन ने कहा, ‘एफबीआई जांच कर रही है कि कहीं यह घरेलू आतंकवाद की कार्रवाई तो नहीं है. इस घटना के पीछे के किसी मकसद के बारे में अभी पता नहीं चला है.’
उन्होंने कहा कि एफबीआई ओक क्रीक पुलिस विभाग और अन्य स्थानीय तथा संघीय एजेंसियों के साथ नजदीकी संपर्क में है ताकि गोलीबारी की इस घटना की जांच की जा सके.