रूस के अशांत मुस्लिम क्षेत्र दागेस्तान में मंगलवार को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने जाने माने इस्लामी विद्वान और कम से कम पांच और लोगों की हत्या कर दी. यह हमला जिस समय हुआ उसी समय राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन पूर्व में हुए इसी तरह के एक दूसरे हमले को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दे रहे थे.
पूर्व में हुए इस हमले में एक मौलवी घायल हो गया था जबकि उसका सहयोगी मारा गया था. तेजी से हो रहे आत्मघाती हमलों से सरकार के सामने खतरे की घंटी बज रही है. इससे सरकार की वह रणनीति संकट में आ गयी है जिसके तहत वह उत्तरी काकेशस में कम कट्टरपंथी ताकतों का समर्थन कर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा थी.
अब इन उदारवादी ताकतों पर आतंकियों के प्रत्यक्ष हमले हो रहे हैं. दागेस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में कैस्पियन सागर क्षेत्र के सबसे सम्मानित धार्मिक नेताओं में से एक की जान गई, जिन्होंने जीवन भर कट्टरपंथी इस्लाम को उभरने ना देने के खिलाफ काम किया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एक महिला ‘श्रद्धालु के रूप में’ शेख सईद अफंदी के घर में घुस आयी और आत्मघाती बेल्ट से विस्फोट कर दिया. संघीय खुफिया समिति ने कहा कि अफंदी हमले में मारे गए लोगों की संख्या सात है. इन लोगों की तत्काल मौत हो गयी.
समति ने कहा कि ‘महिला की पहचान स्थापित’ की जा चुकी है. ततारेस्तान मुस्लिम क्षेत्र में पिछले कुछ समय से सूफी धार्मिक नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं, जो प्रशासन के साथ सहयोग की वकालत करते हैं और पूर्व में पुतिन का पुरजोर समर्थन कर चुके हैं.
पुतिन मंगलवार को ततारेस्तान में अलगाव की भावना के खतरों और एकीकृत रूस की ताकत के संबंध में संदेश देने पहुंचे थे लेकिन उनका संदेश राष्ट्रीय टेलीविजन पर आने के साथ ही इस हमले की खबरें भी आने लगीं.