अमेरिका में विसकॉन्सिन के एक गुरुद्वारे में फायरिंग में 7 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य लोग जख्मी हो गए. पुलिस के मुताबिक, 4 लोगों की मौत गुरुद्वारे के अंदर हुई, जबकि 3 लोगों की मौत गुरुद्वारे के बाहर हुई.
पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक गोलीबारी करने वाला शख्स भी है. खबरों के मुताबिक हमलावरों ने 12 बच्चों को बंदी बना लिया था. हालांकि पुलिस के अनुसार उन्हें अभी भी यह जानकारी नहीं है कि अंदर कोई हमलावर बचा है या नहीं. शुरुआती खबरों के अनुसार हमलावरों की संख्या तीन बतायी गई थी.
रविवार को प्रार्थना के लिए खास तौर पर भारत से सिख धर्मगुरु यहां पहुंचे थे. मिलवायूकी-विस्कोंसिन जर्नल सेंटिनल के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई.
ओक क्रीक पुलिस, मिलवायूकी काउंटी प्रशासन विभाग और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस संबंध में जानकारी दी. पुलिस ने इस संबंध में और ज्यादा विवरण नहीं दिया है.
शुरुआती खबरों में बताया गया कि गोलीबारी के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से कहा कि गोलीबारी करने वाला एक भारी भरकम डील-डौल वाला गंजा पुरुष था और उसने बिना बाजू वाली टीशर्ट पहन रखी थी. अंतिम बार उसे 2 बंदूकों के साथ देखा गया.
विस्कोंसिन के गवर्नर स्कॉट वाकर और बहुत से समूहों ने गोलीबारी की निन्दा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वाकर ने कहा कि राज्य इस संबंध में एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी के साथ काम कर रहा है.
गवर्नर ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं.' वाकर और उनकी पत्नी टोनेटे ने लोगों से अपील की कि वे पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करें. विभिन्न अल्पसंख्यक समूहों ने घटना की निन्दा करते हुए इसे 'निर्दोष श्रद्धालुओं का बर्बर कत्लेआम' करार दिया है.
इंडियन माइनोरिटीज एडवोकेसी नेटवर्क और मुस्लिम पीस कोलिशन, यूएसए ने इस जघन्य हमले की निन्दा की है और मुसलमानों से आग्रह किया है कि वे पीड़ितों के लिए रमजान के पवित्र महीने में विशेष प्रार्थना करें.
स्कारमेंटो सिख कम्युनिटी ने कहा, 'वर्षों से और खासकर 9/11 से सिख बहुत से हमलों का निशाना रहे हैं.' अमेरिकन सिख पॉलिटिकल एक्शन कमेटी ने कहा कि यह घटना हमारे देश की सच्ची झलक प्रदर्शित नहीं करती. इनके अलावा अन्य संगठनों ने भी घटना की निन्दा की है.