अमेरिकी सैनिकों के हाथों दुनिया के दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की मौत का मंजर सबके कौतूहल का विषय रहा है, लेकिन अब लादेन के अंतिम क्षणों और मौत से उसकी मुलाकात का मंजर 4 नवंबर को दिखाया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रसारण
लादेन की मौत को आधार बनाकर फिल्माई गई एक फिल्म का प्रसारण 4 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से 48 घंटे पूर्व किया जाएगा.
नेशनल ज्योग्राफिकल चैनल द्वारा बनाई गई ‘सील टीम सिक्स’ फिल्म 4 नवंबर को प्रसारण के लिए तैयार है. इससे करीब एक महीने बाद ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ रिलीज होगी, जिसे ऑस्कर पुरस्कार विजेता निदेशक कैथरीन बिगलो ने बनाया है.
चैनल के अध्यक्ष होवार्ड टी ओवेन्स ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया, ‘हम दर्शकों के सामने सबसे पहले इस फिल्म को लाना चाहते थे.’