चीन के पश्चिमोत्तर शिनजियांग उइगर क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से 87 उड़ानों में या तो देरी हुई या उनके मार्ग प्रांतीय राजधानी उरुमकी से परिवर्तित कर दिए गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बीजिंग, डालियान और चेंगडु से उरुमकी पहुंचने वाली 25 उड़ानों को समीप के अन्य हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया है. उरुमकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को घना कोहरा छाए रहने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ.
उरुमकी से अन्य क्षेत्रों के लिए उड़ान भरने वाली करीब 62 उड़ानों में देरी हुई है. दोपहर तक कोहरा छंटने के बाद हवाई यातायात सामान्य हुआ.