फ्रांस की एक पत्रिका ने ब्रिटिश राजपरिवार का हाल ही में हिस्सा बनी ‘डचेस ऑफ कैम्ब्रिज’ केट मिडलटन की अर्धनग्न तस्वीर प्रकाशित की जिससे परेशान बकिंघम पैलेस ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
अखबार ‘द सन’ ने खबर दी है कि ‘क्लोजर’ नामक फ्रांसीसी पत्रिका ने डचेस की निर्वस्त्र तस्वीरें प्रकाशित की है. ड्यूक और डचेस, दोनों जब पिछले सप्ताह महारानी के भतीजे की फ्रांसीसी किले में छुट्टी मना रहे थे तब ये तस्वीरें खींची गयी थी.
पत्रिका ने इस दंपत्ति की चार तस्वीरें प्रकाशित की है जिनमें केट अर्धनग्न है. उसका शीषर्क 'देखिए, इंगलैंड की भावी रानी क्योंकि आपने उन्हें कभी नहीं देखा होगा और आप फिर उन्हें कभी नहीं देख पाएंगे.
पत्रिका ने कहा है कि विलियम और केट एशिया प्रशांत क्षेत्र की अपनी हीरक यात्रा से पहले महारानी के भतीजे लार्ड लिनली के महल में ठहरे थे और उन्हें इन तस्वीरों को प्रकाशित करने की योजना से अवगत करा दिया गया था.
तस्वीरों के प्रकाशन को ‘लाल रेखा का अतिक्रमण’ करार देते हुए सेंट जेम्स पैलेस ने एक बयान में कहा कि पत्रिका का कृत्य बेढंगा है और उसे सही नहीं ठहराया जा सकता. बयान में कहा गया है, ‘राजपरिवार यह जानकर बेहद परेशान है कि फ्रांसीसी पत्रिका और फोटोग्राफर ने इस तरह बेढंगा और पूरी तरह अनुचति तरीके से उनकी निजता का उल्लंघन किया.’
सन ने महल के सू़त्रों के हवाले से कहा कि राजशाही दंपत्ति की ओर से कुछ अधिकारी वकीलों से राय ले रहे हैं कि उनके समक्ष क्या कानूनी विकल्प उपलबध है.