पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने एक धमार्थ संगठन के दफ्तर पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
वारदात हैदराबाद शहर में घोसिया फाउंडेशन के दफ्तर पर रविवार रात करीब 10.30 बजे हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीर फरीद ने कहा कि चार बंदूकधारी दफ्तर में पहुंचे और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घायलों को हैदराबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.