अमेरिका ने स्वीकार किया है कि विस्कोंसिन गुरुद्वारे में सिखों पर हुआ हमला ‘घृणा अपराध’ का कृत्य है. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने एक श्वेत बंदूकधारी द्वारा मारे गए छह सिखों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक हाईस्कूल में एकत्र हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह अपने आप में अमेरिकी मूल्यों पर हमला था.’
होल्डर ने कहा, ‘यहां जो कुछ हुआ, वह आतंकी कृत्य है, घृणा का कृत्य है, और एक ऐसा अपराध है जो हमारे देश के सिद्धांतों के लिए अभिशाप है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने होल्डर को स्मृति सभा में शामिल होने के लिए प्रतिनिधि के रूप में भेजा था.
होल्डर ने गोलीबारी में मारे गए लोगों को याद करते हुए कहा, ‘यह गलत है. यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से हाल के सालों में सिख समुदाय इस तरह की हिंसा का शिकार होता रहा है.’
होल्डर ने कहा कि हाल के वर्षों में बहुत से सिखों को सिर्फ उनके चेहरे-मोहरे की वजह से निशाना बनाया गया है. उन्होंने अमेरिकियों से कहा कि इस बारे में चर्चा कीजिए कि दूसरों के प्रति नफरत रखने वालों के दिलों को कैसे बदला जाए.
उन्होंने कहा, ‘हमें अपने से सवाल करना चाहिए कि हम किस तरह का देश चाहते हैं.’
सेना के पूर्व कर्मी वेड माइकल पेज ने रविवार को विस्कोंसिन स्थित गुरुद्वारे में गोलीबारी कर छह सिखों को मार डाला था और एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों को घायल कर दिया था. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली थी. इस बीच, अमेरिका के विस्कोंसिन गुरुद्वारे में बंदूकधारी पर काबू पाते समय घायल हुए पुलिस अधिकारी के परिवार ने प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए सिख समुदाय का शुक्रिया अदा किया है.
इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट ब्रियान मर्फी और दो अन्य संतोख सिंह तथा पंजाब सिंह शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं.