इस्राइली सेना ने हमास के एक शीर्ष कमांडर को गाजा में मारने का दावा किया. हमास का यह शीर्ष कमांडर रॉकेट संचालन में माहिर था.
सेना के एक प्रवक्ता ने फलस्तीनी की पहचान याहिया बिआ के तौर पर की है जिसकी गाजा सिटी के उत्तरी इलाकों में हुए इस्राइली हमलों के दौरान जान चली गयी.
सेना के प्रवक्ता ने टेलीफोन पर बताया कि हम लोग हमले की पुष्टि करते हैं. उप प्रधानमंत्री मोशे यालून ने बताया कि बिआ रॉकेट इकाई (हमास) का कमांडर था.