scorecardresearch
 

अबु हमजा समेत 5 आतंकी अमेरिका प्रत्यर्पित

लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद ब्रिटेन से प्रत्यर्पित अबु हमजा अल-मसरी व चार अन्य संदिग्ध आतंकवादी शनिवार को अमेरिका पहुंच गए. इन पांचों को ब्रिटेन से एक विमान के जरिए अमेरिका भेजा गया था.

Advertisement
X

लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद ब्रिटेन से प्रत्यर्पित अबु हमजा अल-मसरी व चार अन्य संदिग्ध आतंकवादी शनिवार को अमेरिका पहुंच गए. इन पांचों को ब्रिटेन से एक विमान के जरिए अमेरिका भेजा गया था.

खबर के मुताबिक इससे पहले लंदन स्थित हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इन आतंकवादियों की अमेरिका को प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर अंतिम अपील खारिज कर दी थी और कहा कि इन्हें तत्काल प्रत्यर्पित किया जाए.

ब्रिटिश गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा कि अमेरिका में मुकदमे का सामना करने के लिए इन लोगों को मिडेनहाल ठिकाने से वायुसेना के दो विमानों द्वारा भेजा गया.

अबु हमजा, खालिद अल-फवाज और आदिल अब्दुल बेरी को मैनहट्टन स्थित न्यूयार्क की मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर ले जाया गया. नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी डिस्ट्रीक्ट कोर्ट में सप्ताहांत इनके मामले की सुनवाई होगी.

अमेरिका के अटार्नी कार्यालय के अनुसार दो अन्य आतंकवादियों बाबर अहमद एवं तलहा अहसान को शनिवार सुबह कनेक्टीकट की अदालत में पेश किया जाएगा.

अबु हमजा पर अमेरिका में 11 मामले दर्ज हैं. इनमें यमन में 16 पश्चिमी नागरिकों को बंधक बनाए जाने व आतंकवाद प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने के लिए षडयंत्र करने के आरोप शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement