scorecardresearch
 

हिलेरी-जरदारी मुलाकातः भारत-पाक संबंध पर चर्चा

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में सुधार, आतंकवाद और अमेरिका विरोधी हिंसक प्रदर्शन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement
X
जरदारी और क्लिंटन
जरदारी और क्लिंटन

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में सुधार, आतंकवाद और अमेरिका विरोधी हिंसक प्रदर्शन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर बैठक कर यह चर्चा की. विदेश विभाग के अधिकारी ने सोमवार को हुई इस बैठक के बाद बताया कि जरदारी ने इस्लाम विरोधी फिल्म के मुद्दे को हिलेरी के समक्ष उठाया और इस फिल्म के इंटरनेट पर जारी होने के बाद समूचे क्षेत्र में भड़की हिंसा के बारे में दोनों नेताओं ने कुछ देर तक चर्चा की.

हिलेरी ने दोहराया कि हिंसा भड़काने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस्लाम का अपमान करने वाली इस फिल्म के खिलाफ पाकिस्तान में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 20 से अधिक लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान ने इस बात पर भी जोर दिया है कि हिंसा और उग्रवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जरदारी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना है. उनके साथ पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भी आई हैं. अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते व्यापारिक संबंध के बारे में भी चर्चा की. दोनों नेताओं ने आतंकवाद विरोधी जारी सहयोग पर भी चर्चा की. विदेश विभाग के अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान द्वारा आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक द्विपक्षीय निवेश संधि पर भी इस साल के अंत तक हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान-अमेरिका संबंध आगे बढ़ रहा है, अधिकारी ने बताया, ‘मैं निश्चित तौर पर कहूंगा कि वे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’ गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तान में एक अमेरिकी अभियान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव आ गया था.

इसके बाद, नवंबर में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद दोनों देश के बीच रिश्ते और तल्ख हो गए थे. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि को लेकर आने वाले दिनों में ठोस प्रगति दिखेगी.

ब्रिटेन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित त्रिपक्षीय बैठक के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान की भागीदारी वाले किसी भी वार्ता का अमेरिका पूरी तरह से समर्थन करता है.

Advertisement
Advertisement