इस्लाम विरोधी फिल्म को लेकर पश्चिम एशिया में बढते विरोध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिकी सरकार का इस वीडियो से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका फिल्म की सामग्री और संदेश को पूरी तरह खारिज करता है.
अमेरिका मोरक्को सामरिक वार्ता की यहां शुरूआती भाषण में हिलेरी ने कहा कि मुझे बेहद साफ तौर पर कहने दीजिए और मुझे उम्मीद है कि यह स्पष्ट है कि अमेरिकी सरकार का इस वीडियो से कोई लेनादेना नहीं है. हम उसकी सामग्री और संदेश को पूरी तरह खारिज करते हैं.