चीन के निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख पद के दायित्व से औपचारिक तौर पर अलग हो गए जिससे देश के नए नेता के तौर पर शी जिनपिंग के दायित्व संभालने की राह प्रशस्त हो गई.
69 वर्षीय हू को गुरुवार रात एक समारोह में पार्टी से औपचारिक विदायी दी गई. पार्टी के नियमों और परंपराओं को कायम रखते हुए हू ने पार्टी महासचिव, राष्ट्रपति और सैन्य आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और तीनों प्रभावी पद अपने उत्तराधिकारी 59 वर्षीय शी को सौंप दिए.
शी को गुरुवार को औपचारिक रूप से पार्टी का नया नेता निर्वाचित किया गया था. हू की सम्मानपूर्वक विदायी उनके पूर्ववर्ती च्यांग चेमिन से बिल्कुल अलग थी. चेमिन सेवानिवृत्ति के दो साल बाद तक सैन्य आयोग के अध्यक्ष पद पर बने रहे और पार्टी में आज भी उनका प्रभाव बरकरार है.
हू और उनके साथ अवकाश ग्रहण कर रहे प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ सहित अन्य सहयोगी अधिकारियों को जिस समारोह में विदाई दी गई उसमें शी और 18वीं पार्टी कांग्रेस के अन्य नए नेता तथा प्रतिनिधि मौजूद थे. अगले साल मार्च तक हू और वेन चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
शी अब तक उप राष्ट्रपति हैं और वह मार्च में राष्ट्रपति हू की जगह लेंगे. 57 वर्षीय ली क्विंग प्रधानमंत्री वेन के उत्तराधिकारी बनेंगे. नेतृत्व के लिए एक दशक में एक बार होने वाली कांग्रेस की बैठक बिना किसी व्यवधान के संपन्न होने के लिए पार्टी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए हू ने कहा कि इसने एकता की भावना बरकरार रखी. हू ने कहा कि पार्टी कांग्रेस की मूल भावना को लागू किया जाना इस समय शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व की जिम्मेदारी है.
सरकारी मीडिया की खबर में कहा गया है कि उन्होंने पार्टी सदस्यों, सैन्य बलों और विभिन्न मूलनिवासी समूहों के चीनी नागरिकों से नयी केंद्रीय समिति तथा उसके महासचिव शी का अनुसरण करने को कहा. हू ने कहा कि पार्टी को चीनी मूल्यों के अनुरूप समाजवाद के रास्ते पर चलते रहना चाहिए, उदार सोच रखनी चाहिए, सुधारों को आगे बढ़ाना चाहिए, परेशानियों का हल निकालना चाहिए और एक उदारवादी समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए.
निवर्तमान नेतृत्व के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए शी ने कहा कि हू के नेतृत्व में पार्टी ने सभी मूलनिवासी समूहों के चीनी नागरिकों को एकजुट कर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है जिनकी ओर दुनिया का ध्यान भी गया है. शी ने कहा, ‘हमने उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया है.’
उन्होंने कहा, ‘हम ध्यान में रखेंगे कि हू ने हम पर भरोसा किया, 18वीं सीपीसी नेशनल कांग्रेस की भावना का कर्तव्य निष्ठा से अध्ययन, प्रचार और कार्यान्वयन किया.’ शी ने एकजुटता और एक उदारवादी समृद्ध समाज के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया.