कुदरत ने अमेरिका को बनाया है अपने गुस्से का शिकार. कई दिनों के तबाही के अलर्ट के बाद आखिरकार तूफान सैंडी ने पूर्वी अमेरिका के शहरों में दस्तक दे दी. अमेरिका के न्यू जर्सी में तूफान सैंडी की वजह से तूफानी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं.
आसमान छूती लहरें जिंदगी को रौंदने के लिए बेताब है. आसमान और जमीन से एक साथ आया तबाही का य़े सैलाब अमेरिका में रह रहे लोगों की जिंदगी तबाह करने को बेताब है. तूफान सैंडी का वश चले तो समुद्र किनारे बसे इन घरों को मटियामेट कर दे. सड़क किनारे लगे पेड़ों की गर्दन मरोड़ दे.
कुदरत का गुस्सा बेकाबू है. तूफान का कहर भयानक है. अमेरिका के पूर्वी समुद्री तट पर सैकड़ों मीलों तक बसे लोगों के दिलों में फिलहाल बस एक ही नाम का खौफ है- वो है तबाही का तूफान सैंडी.
सैंडी के खौफ की वजह
समुद्री तूफान सैंडी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तबाही मचा रहा है. ये रफ्तार इतनी ताकतवर हैं कि रास्ते में आने वाली घरों से लेकर तमाम चीजों को मटियामेट कर सकती हैं. 150 किलोमीटर की रफ्तार से समुद्र की लहरें भी बेकाबू और खौफनाक हो उठेंगी.
अनुमान है सैंडी का जोर चलने पर समुद्र की लहरें भी दीवार जितनी यानी 6 फीट से 11 फीट तक ऊंची उठ सकती हैं. सैंडी की तबाही का अंदाजा आप इसी बात से भी लगाईए कि 11 सितंबर 2001 के बाद पहली बार यूएस स्टॉक एक्सचेंज बंद हो रहा है.
करीब 1 लाख 50 हजार लोगों के घरों की बिजली जा चुकी है. और आशंका है कि लाखों और घरों की बिजली आगे कट सकती है. सैंडी तूफान से अमेरिका को 20 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हो सकता है. और कई दिनों तक 500 लाख यानी 5 करोड़ लोगों की जिंदगी तंगहाल रहेगी.
ओबामा प्रशासन ने पूरी ताकत झोंकी
कुदरत के इस भीषण कहर के आगे अमेरिकी प्रशासन के होश उड़ गए हैं. ओबामा प्रशासन ने राहत में पूरी ताकत झोंक दी हैं.
तूफान सैंडी की जद में आने वाले तमाम इलाकों में स्कूल कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई हैं लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर जाने की न सिर्फ हिदायत दी गई है बल्कि प्रशासन खुद लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजने में जुट गया है.
शहर में दाखिल हो चुके तबाही के सैलाब की ये तस्वीरें भी कम खौफ पैदा करने वाली नहीं लेकिन ये तो बस झांकी है... 150 किलोमीटर की रफ्तार वाले तबाही के तूफान सैंडी ने तो अभी बस दस्तक दी है. तबाही का खौफनाक और रुह कंपाने वाला चेहरा तो तब दिखेगा जब सैंडी अलविदा कह देगा.