scorecardresearch
 

ओबामा और रोमनी के बीच है कांटे की टक्कर

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से कड़ी टक्कर मिल रही है.

Advertisement
X
ओबामा और रोमनी
ओबामा और रोमनी

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से कड़ी टक्कर मिल रही है.

Advertisement

सीएनएन ओआरसी इंटरनेशनल द्वारा कराये गये एक नये सर्वेक्षण के मुताबिक, ओबामा और रोमनी दोनों को 48 प्रतिशत मत हासिल हो रहे हैं.

यह सर्वेक्षण फ्लोरिडा के टैंपा में पिछले सप्ताह रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद और डेमोकेट्रिक राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने से पहले कराये गये हैं.

सीएनएन और एक दूसरे गैलप द्वारा यह सर्वेक्षण कराया गया है. गैलप ने बताया कि रिपब्लिकन राष्ट्रीय अधिवेशन से रोमनी को ज्यादा लाभ नहीं मिला है जैसा कि पहले होता था.

सीएनएन के चुनाव सर्वेक्षण के निदेशक कीटिंग हॉलैंड ने बताया कि रिपब्लिकन अधिवेशन से राष्ट्रपति पद की दौड़ पर हल्का प्रभाव पड़ा है और अगर इसे सांख्यिकीय दृष्टिकोण से देखें तो इसका कोई असर नहीं हुआ है.

गैलप ने बताया कि रोमनी को पिछले सप्ताह के रिपब्लिकन राष्ट्रीय अधिवेशन से कोई मदद नहीं मिली है.

Advertisement

31 अगस्त-तीन सितंबर के बीच रोजाना ट्रैकिंग में रोमनी को जिन 46 फीसदी पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ उनमें भी वही लोग हैं जिन्होंने 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच तरजीह दी थी. 24 से 27 अगस्त के बीच रोजाना ट्रैकिंग में 47 प्रतिशत मतदाताओं ने रोमनी को तरजीह दी थी.

Advertisement
Advertisement