scorecardresearch
 

भारत, फ्रांस ने टिकाऊ शहरी विकास समझौते पर हस्ताक्षर किये

भारत और फ्रांस ने टिकाऊ शहरी विकास से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किये तथा दोनों पक्षों ने आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध मजबूत करने पर भी चर्चा की.

Advertisement
X
कमल नाथ
कमल नाथ

भारत और फ्रांस ने टिकाऊ शहरी विकास से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किये तथा दोनों पक्षों ने आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध मजबूत करने पर भी चर्चा की.

Advertisement

सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री निकोल ब्रिक ने टिकाऊ शहरी विकास पर पेरिस में एक प्रशासनिक समझौते पर हस्ताक्षर किये.

इस मौके पर कमलनाथ ने फ्रांस में टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में किए गए काम की सराहना की और कहा कि भारत फ्रांस के अनुभव से काफी कुछ सीख सकता है.

इससे पहले कमलनाथ और ब्रिक ने दोनों देशों के रणनीतिक संबंध में आई परिपक्वता पर संतोष जताया और आर्थिक तथा वाणिज्यिक संबंध मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की.

कमलनाथ ने फ्रांस के मंत्री को भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का किए गए उदारीकरण की जानकारी दी और बताया कि सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.

कमलनाथ ने उम्मीद जताई कि समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होगा. उन्होंने फ्रांस की कंपनियों समेत पूरी दुनिया की कंपनियों को भरातीय शहरों को हरा भरा बनाने के लिए आमंत्रित किया.

Advertisement

समझौते का अनुपालन शहरी विकास पर इंडो-फ्रेंच संयुक्त कार्य समूह द्वारा किया जाएगा, जिसमें भारत के शहरी विकास मंत्रालय और फ्रांस के क्षेत्रीय समानता और आवास मंत्रालय तथा पर्यावास, टिकाऊ विकास और ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement