पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते व्यापारिक सम्बंधों से सकारात्मक सम्बंधों की सम्भावना बढ़ेगी. यह बात पाकिस्तान के एक दैनिक समाचार पत्र में कही गई.
साथ ही कहा गया कि व्यापार का अपना ही प्रभाव होता है. समाचार पत्र न्यूज इंटरनेशनल में शुक्रवार को सम्पादकीय में कहा गया, 'माना जा रहा है कि भारत के साथ सम्बंध सचमुच बेहतर हो रहे हैं और कागजी प्रस्ताव के रूप में शुरू होने वाले विश्वास बहाली के उपायों में मजबूती और वास्तविकता आ रही है.'
भारत ने अब पाकिस्तान से होने वाले निवेश पर से रोक हटा ली है. अखबार में कहा गया, 'व्यापार का अपना ही प्रभाव होता है और एक बार इसे जब सांस्थानिक रूप मिल जाता है, तो लोगों के आपसी सम्पर्क और भरोसे से इसमें मजबूती आती है, जो किसी भी कारोबारी सम्बंध का महत्वपूर्ण घटक होता है.'
सम्पादकीय में कहा गया कि कारोबारी सम्बंध के विकास के साथ ही शांति प्रक्रिया का भी विकास होता है और इसे पारम्परिक कूटनीतिक रास्ते से अधिक निजी पहल तथा निवेश से बढ़ावा मिलता है.
आधिकारिक तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच 2.7 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है, जबकि तीसरे देश के जरिए होने वाला अनौपचारिक व्यापार कथित तौर पर 10 अरब डॉलर या उससे अधिक का है.