scorecardresearch
 

'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत प्रमुख सहयोगी'

अमेरिकी सीनेटर डाना रोहराबैचर ने बुधवार को कहा कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत, अमेरिका का प्रमुख सहयोगी है.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस

अमेरिकी सीनेटर डाना रोहराबैचर ने बुधवार को कहा कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत, अमेरिका का प्रमुख सहयोगी है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अफगानिस्तान में शांति को बढ़ावा देने में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की.

Advertisement

कैलीफोर्निया के 46वें जिले का कांग्रेस में प्रतिनिधित्व करने वाले रोहराबैचर ने कहा, 'वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत, अमेरिका का एक प्रमुख सहयोगी है. हम अफगानिस्तान तथा पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए वहां महत्वपूर्ण सेवाएं मुहैया कराने के भारत कदम का स्वागत और समर्थन करते हैं.'

रोहराबैचर के अनुसार, भारत और अमेरिका, दोनों ने सुरक्षा व आतंकवाद से मुकाबला जैसे क्षेत्रों में अपने सहयोग के आपसी लाभ को समझ लिया है और यह रुझान आने वाले समय में और मजबूत होगा.

उन्होंने कहा, 'हम (भारत व अमेरिका) शीत युद्ध के कारण सहयोगी नहीं बने हैं. शीत युद्ध 20 वर्ष पहले समाप्त हो गया था और अब शक्ति का पलड़ा पूरब की ओर झुक गया है. भारत व अमेरिका का सहयोग और बढ़ेगा.'

सीनेटर ने, भारतीय वायुसेना के लिए बोइंग द्वारा तैयार किए जा रहे 10 सी-17 विमानों में से पहले विमान के हिस्सों को एक साथ जोड़ने के लिए आयोजित एक समारोह के मौके पर बात की. यह समारोह लांग बीच पर स्थित बोइंग की इकाई में आयोजित किया गया था.

Advertisement

पिछले वर्ष जून में रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार के विदेश विभाग के बिक्री प्रावधानों के तहत 10 सी-17 एयरलिफ्टर खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. प्रथम विमान के भारतीय वायुसेना में 2013 के मध्य तक शामिल किए जाने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement