scorecardresearch
 

श्रीलंकाई जेल में हिंसा, हालात पर भारत की नजर

श्रीलंका की एक जेल में शुक्रवार रात कैदियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी की घटना में मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 27 हो गई. भारत सरकार इस हिंसक घटना पर बराबर नजर रखे हुए है. जेल में 39 भारतीय कैद हैं.

Advertisement
X
श्रीलंका जेल में हिंसा
श्रीलंका जेल में हिंसा

श्रीलंका की एक जेल में शुक्रवार रात कैदियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी की घटना में मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 27 हो गई. भारत सरकार इस हिंसक घटना पर बराबर नजर रखे हुए है. जेल में 39 भारतीय कैद हैं.

Advertisement

कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल में 16 शव हैं, जबकि श्रीलंका के कारागार मामलों के प्रभारी मंत्री ने कहा कि 11 शव अभी भी जेल परिसर में पड़े हुए हैं. खबरों के मुताबिक, कारागार आयुक्त पी.डब्ल्यू. कोडिप्पिली ने कहा कि श्रीलंका के कारागार मुख्यालय, वेलिकाडा जेल में उस समय हिंसा भड़क गई, जब कारागार के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस कमांडो की मदद से, जेल परिसर में तस्करी कर लाए गए नशीले पदार्थों व मोबाइल फोन्स के बारे में जेल के एक हिस्से की तलाशी लेने की कोशिश की.

कोडिप्पिली ने कहा कि उसके बाद कुछ कैदियों ने दरवाजे तोड़ दिए और कारागार शस्त्रागार से हथियार लूटकर छत पर चढ़ गए. कोडिप्पिली ने कहा, 'दंगे में ज्यादातर अंडरवर्ल्ड के सदस्य शामिल थे और उन्होंने चोरी के हथियारों से पुलिस पर हमला बोल दिया.'

Advertisement

पुनर्वास एवं कारागार सुधार मंत्री चंद्रसिरी गजदीरा ने शनिवार को संसद में कहा कि जेल से चुराए गए अधिकांश हथियारों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दंगे के दौरान कुल 82 बंदूकें चुराई गई थीं.

श्रीलंका की इस जेल में भड़की हिंसक घटना पर भारत सरकार बराबर नजर रखे हुए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने नई दिल्ली में कहा, 'श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग वेलिकाडा जेल में पैदा हुए हालात पर शुक्रवार शाम से ही बराबर नजर रखे हुए है.'

अकबरुद्दीन ने कहा, 'आज (शनिवार) सुबह (भारतीय) उच्चायुक्त अशोक कंठ ने श्रीलंकाई रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे और विदेश सचिव अमुनुगामा से संपर्क किया है. कंठ को आश्वासन मिला कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी भारतीय कैदी सुरक्षित हैं.'

अकबरुद्दीन ने कहा, 'कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी जेल अधिकारियों के संपर्क में हैं और जल्द से जल्द वाणिज्यदूत का सम्पर्क सुनिश्चित कराने के लिए दबाव बना रहे हैं.'

39 भारतीय कैदियों में पांच विचाराधीन हैं और उन्हें श्रीलंका के पूर्वोत्तर हिस्से में जाफना से लाया गया है. बाकी 34 कैदी अपनी सजाएं काट रहे हैं. इस जेल में लगभग 4,000 कैदी हैं.

 

Advertisement
Advertisement