अमेरिका में विभिन्न भारतीय संगठनों की प्रमुख इकाई नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन (एनएफआईए) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता देने की मांग की है. यह मांग शिकागो में 12-14 अक्टूबर तक एनएफआईए के 17वें द्विवार्षिक सम्मेलन में की गई. सम्मेलन में इससे सम्बंधित एक प्रस्ताव पारित किया गया.
सम्मेलन में 2 अन्य प्रस्ताव पारित
एनएफआईए के सदस्यों ने दो अन्य प्रस्ताव भी पारित किए. एक प्रस्ताव में इस साल अगस्त में विस्कॉन्सिन में गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की गई जबकि दूसरे प्रस्ताव में भारत सरकार से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की अनुशंसा की गई.
भारतीय मूल के लोगों की तारीफ
सम्मेलन का उद्घाटन अमेरिका में भारत की महावाणिज्य दूत मुक्ता दत्त तोमर ने किया था. अमेरिका के विभिन्न राज्यों से शिकागो पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए तोमर ने कहा कि भारतीय मूल के लोगों ने कठिन वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक वातारण में भी खुद को साबित किया है.