scorecardresearch
 

9/11 के लिए ईरान, अलकायदा को छह अरब डॉलर का भुगतान करने का आदेश

एक अमेरिकी न्यायाधीश ने आतंकी समूह अल कायदा, तालिबान और ईरान को 11 सितंबर, 2001 के हमलों में प्रभावित हुए लोगों के परिजन को लगभग छह अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया.

Advertisement
X
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

एक अमेरिकी न्यायाधीश ने आतंकी समूह अल कायदा, तालिबान और ईरान को 11 सितंबर, 2001 के हमलों में प्रभावित हुए लोगों के परिजन को लगभग छह अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया.

Advertisement

यह मुकदमा आतंकी समूहों के साथ-साथ ईरान पर हमलों में उसकी मिलीभगत को लेकर दायर किया गया था.

अपने 16 पृष्ठों के फैसले में अमेरिकी मैजिस्ट्रेट न्यायाधीश फ्रैंक मास ने इन मुकदमों से जुड़े पक्षों जिनमें हमलो में बचे 110 लोग और मारे गए 47 लोग शामिल हैं, उन्हें हुए नुकसान के लिए 6,048,513,805 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया.

Advertisement
Advertisement