scorecardresearch
 

ईरान ने सीरिया को अपना समर्थन दोहराया

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने कहा है कि उनका देश सीरिया में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि तेहरान में आयोजित गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नाम) का शिखर सम्मेलन 18 माह पुराने सीरिया संकट के समाधान पर केंद्रित होगा.

Advertisement
X
ईरान
ईरान

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने कहा है कि उनका देश सीरिया में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि तेहरान में आयोजित गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नाम) का शिखर सम्मेलन 18 माह पुराने सीरिया संकट के समाधान पर केंद्रित होगा.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अलेदीन बोरौजर्दी ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद, उनके सहायक फारुख अल-शारा और विदेश मंत्री वालिद अल-मोआल्लम से मुलाकात करने के बाद सीरिया की राजधानी में यह टिप्पणी की.

बोरौजर्दी ने अमेरिका और उसके सहयोगियों की अलोचना की और सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान का समर्थन न करने और उसके बदले उसे सैन्य टकराव की ओर धकेलने का उनपर आरोप लगाया.

बोरौजर्दी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'हम सीरियाई सरकार की भागीदारी वाले सीरियाई विपक्ष के साथ जारी बातचीत के लिए उपयुक्त आधार मुहैया कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हम समझते हैं कि इस संकट से उबरने का एक मात्र रास्ता राजनीतिक ही है.'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अलेदीन बोरौजर्दी ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद, उनके सहायक फारुख अल-शारा और विदेश मंत्री वालिद अल-मोआल्लम से मुलाकात करने के बाद सीरिया की राजधानी में यह टिप्पणी की.

Advertisement

बोरौजर्दी ने अमेरिका और उसके सहयोगियों की अलोचना की और सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान का समर्थन न करने और उसके बदले उसे सैन्य टकराव की ओर धकेलने का उनपर आरोप लगाया.

बोरौजर्दी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'हम सीरियाई सरकार की भागीदारी वाले सीरियाई विपक्ष के साथ जारी बातचीत के लिए उपयुक्त आधार मुहैया कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हम समझते हैं कि इस संकट से उबरने का एक मात्र रास्ता राजनीतिक ही है.'

Advertisement
Advertisement