scorecardresearch
 

इस्लाम विरोधी फिल्म के लिए अमेरिका, इजरायल जिम्मेदार: खमैनी

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने पैगम्बर मोहम्मद के अपमान वाली कथित इस्लाम-विरोधी फिल्म के निर्माण के लिए अमेरिका व इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
यमन में प्रदर्शन
यमन में प्रदर्शन

Advertisement

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने पैगम्बर मोहम्मद के अपमान वाली कथित इस्लाम-विरोधी फिल्म के निर्माण के लिए अमेरिका व इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

खमैनी ने गुरुवार को एक संदेश जारी कर कहा कि इस बुराई के पीछे यहूदियों व अमेरिका की विरोधी नीतियां व वैश्विक अहंकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि इस अपराध के लिए यहूदी राष्ट्रवाद व अमेरिकी सरकार जिम्मेदार है.

खमैनी ने कहा कि यदि अमेरिकी राजनेताओं का यह दावा सही है कि उनका इस फिल्म के निर्माण से कोई लेना-देना नहीं है तो उन्हें मुस्लिम राष्ट्रों के दिलों को दुखाने वाले व इस घृणित अपराध को अंजाम देने व इसके लिए वित्तीय सहायता देने वालों को उनके अपराध के अनुसार कठोर दंड देना चाहिए.

हजारों की संख्या में ईरानी लोगों ने गुरुवार को तेहरान में स्विस दूतावास (स्विस दूतावास ही ईरान में अमेरिकी हितों का प्रतिनिधित्व करता है) के बाहर इस फिल्म का विरोध किया था. प्रदर्शनकारियों के हाथों में फिल्म विरोधी तख्तियां थीं और वे अमेरिका व इजरायल विरोधी नारे लगा रहे थे. इस विवादास्पद फिल्म को लेकर मिस्र, लीबिया, यमन, ट्यूनीशिया व ईरान में भी हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement