ईरान के पश्चिमोत्तर हिस्से में भूकंप के दो तगड़े झटकों में कम से कम 180 लोगों की मौत हो गई और 1300 लोग घायल हो गए. बचाव दल मलबे से लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत है. शनिवार को भूकंप के बाद भूकंप से क्षतिग्रस्त ताबरीज शहर के पूर्वोत्तर हिस्से में बचाव कार्य जारी है.
भूकंप से दूरसंचार सेवाएं बाधित हुईं इसलिए आपात दल को रेडियो पर निर्भर करना पड़ रहा है और आकलन एवं बचाव के लिए भूकंप प्रभावित गांवों में पैदल ही जाना पड़ रहा है. तेहरान विश्वविद्यालय के भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप शनिवार को 11 मिनट के अंतराल पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 6-2 और 6-0 मापी गई.
दुनिया भर में भूकंप की गतिविधियों पर निगरानी रखने वाली अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण के मुताबिक दोनों झटकों की तीव्रता क्रमश: 6-4 और 6-3 थीं.
क्षेत्रीय प्राकृतिक आपदा केंद्र के प्रमुख खलील साईं ने सरकारी टेलीविजन को बताया, 'दुर्भाग्य से मृतकों की संख्या बढ़ रही है और अब तक 180 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1300 लोग घायल हैं.' उन्होंने कहा, 'अब तक शहरों से किसी के मरने की खबर नहीं है और भूकंप में मरने वाले सभी लोग ग्रामीण इलाकों के हैं.'