scorecardresearch
 

ईरान में भूकंप से 250 की मौत, 2000 से अधिक घायल

ईरान के पश्चिमोत्तर हिस्से में भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए. बचाव दल मलबे से लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं.

Advertisement
X
ईरान भूकंप
ईरान भूकंप

ईरान के पश्चिमोत्तर हिस्से में भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए. बचाव दल मलबे से लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं.

Advertisement

ईरान के पश्चिमोत्तर शहर ताबरीज में कई गावों में बचावकर्मी मलबे को हटाने में जुटे हैं. कई स्थानों पर महिलाएं और बच्चे विलाप करते देखे गए.

शनिवार के भूकंप के बाद भूकंप से क्षतिग्रस्त ताबरीज शहर के पूर्वोत्तर हिस्से में बचाव कार्य जारी है.

भूकंप से दूरसंचार सेवाएं बाधित हुईं इसलिए आपात दल को रेडियो पर निर्भर करना पड़ रहा है और आकलन एवं बचाव के लिए भूकंप प्रभावित गांवों में पैदल ही जाना पड़ रहा है.

तेहरान विश्वविद्यालय के भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप शनिवार रात 11 मिनट के अंतराल पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 6.2 और 6.0 मापी गई.

दुनिया भर में भूकंप की गतिविधियों पर निगरानी रखने वाली अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण के मुताबिक दोनों झटकों की तीव्रता क्रमश: 6.4 और 6.3 थीं.

राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के कार्यालय ने वेबसाइट पर बयान जारी कर आपदा क्षेत्र के लोगों के लिए संवेदना प्रकट की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हरसंभव उपाय’ किए जाएं.

Advertisement

सरकारी संवाद समिति इरना ने स्थानीय रेड क्रिसेंट के हवाले से बताया कि करीब 210 लोगों को बचाया जा चुका है और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement