ईरान परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण में उन देशों का सहयोग करने के लिए तैयार हो गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हैं.
यह जानकारी प्रेस टीवी ने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख फेरिदून अब्बासी के हवाले से दी. एजेंसी ने अब्बासी के हवाले से बताया, 'हम उन देशों से सहयोग करने के लिए तैयार हैं, जो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के आवश्यक मानकों पर खरे उतरते हैं.'
अब्बासी ने कहा कि ईरान वर्तमान में नए परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित करने के मामले में सक्षम होने के लिए आवश्यक अनुभव प्राप्त कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या जापान भी इन देशों में शामिल है, तो अब्बासी ने कहा, 'क्या वे इस सम्बंध में हमारे साथ सहयोग करना चाहते हैं, हम उनके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.'